Bhajan that connects with spirituality...

तुम उठो सिया,श्रृंगार करो..…

श्री तुम उठो सिया श्रृंगार करो,
अब धनुष राम ने तोड़ा है
 तोड़ा है भई तोड़ा है, सीता सें नाता जोड़ा है 
तुम उठो सिया..

.. मात सिया के टिका सोहे,नथिया की छवि न्यारी है
 न्यारी है भई न्यारी है, रघुवर को जानकी प्यारी है
 तुम उठो सिया......

 सुन हर्षित सब सखी सहेली,धनुष राम ने तोड़ा है
 शिव धनुष राम ने तोड़ा है, सीता सें नाता जोड़ा है 
तुम उठो सिया..... 

 राम सिया की जोड़ी प्यारी,जोड़ी की छवि न्यारी है
 न्यारी है भई न्यारी है, रघुवर को जानकी प्यारी है तुम उठो सिया....


1 comment:

  1. Aakhir Kyon तुम उठो सिया,श्रृंगार करो
    Pauranik Kathayenthanks for articals

    ReplyDelete