Bhajan that connects with spirituality...

श्यामा श्याम सलोनी सूरत पर श्रृंगार.......

श्यामा श्याम सलोनी सूरत पर,श्रृंगार बसन्ती है मोर मुकुट की लटक बसन्ती चन्द्र कला की चटक बसन्ती मुख मुरली की मटक बसन्ती सिर पर पेंच,श्रवण कुण्डल छविदार बसन्ती है शयामा श्याम..... माथे चन्दन लस्यो बसन्ती पट पीताम्बर कस्यो बसन्ती पहना बाजूबन्द बसन्ती कुंजमाल गल सोहै, फूलन हार बसन्ती है श्यामा श्याम...... कनक कडुला हस्त बसन्ती चले चाल अलमस्त बसन्ती रुनक झुनक पग नूपुर की झनकार बसन्ती है श्यामा श्याम......... सङ्ग ग्वाल को गोलन बसन्ती बोल रहे सब बोल बसन्ती सब सखियन में श्री राधा जू सरकार बसन्ती है श्यामा

No comments:

Post a Comment