Bhajan that connects with spirituality...

हर साँस में हो सुमिरण तेरा

श्री हर साँस में हो सुमिरण तेरा,यूँ बीत जाए जीवन मेरा तेरी पूजा करते बीते ,सांझ सवेरा,हर साँस... * तेरे ही चरणों में अपना जीवन गुजारूं पल पल तेरा प्यारा मुखड़ा निहारूँ चरणों में तेरे ही ,मेरा हो डेरा, यूँ बीत.... * मुझको जग में भेजा,तेरी करुणा अपार है जो कुछ भी दिया है, सब तेरा उपकार है हर पल बरसता है प्रेम तेरा,यूँ बीत.... * दुःख के कांटे आये,चाहे सुखों की फुंहार हो मेरे तो कन्हैया बस,तेरा ही आधार हो गाती रहूं प्रभू नाम मैं तेरा,यूँ,बीत... * तूँ करुणा का सागर है, तूँ दया का भंडार है तेरे ही इशारों पर,घूमे ये संसार है सबको नचाये,खेल ये तेरा,यूँ बीत.... * पुष्पा की अरदास प्रभु हिये सें लगाय लो डूब ना जाए नैया, भँवर सें उबार लो भक्त वत्सल प्रभू नाम है तेरा,यूँ बीत....

No comments:

Post a Comment