श्री
जगत सेठ तने लोग कहे,आ बात है जाळी रे
मेरे लिए तेरी कोथळी क्या,हो गई खाली रे
# सास ,ननद,ताना देवे,और नाराणयूं झुँझलावे
बिनां माय की बेटी न अब,हिवड़े कौन लगावै
हो हैरान नानी बाई,खाले ना भुजाली रे
मेरे लिए....
# जो समधां पत्री भेजी,बा मैं तने भिजवाई
दाम गाँठ का लागे जद तूँ कर ली आंख मिचाई
तूं भी के मेरे जैसो,हो गयो कंगाली रे
मेरे लिए......
# तेरे भरोसे आय गयो, प्रभू करी नहीं कछु त्यारी
खबर नहीं थी मेरे में तूँ, करसी ऐसी खारी
मेरी लाज गई सो गई,अब तेरी सम्भाळी रे
मेरे लिए.....
# जद भी लोग बुलायो आयो,अब क्यूं कर दियो मोड़ो
भात भरण की बेळा में,थारे आय गयो कांई तोड़ो
मेरी बेर ख़ज़ाने की ,क्या खो गई ताळी रे
मेरे लिए....
# जे राधा रुक्मण भरमायो,चूक जावेलो मौको
प्राण तजेलो नरसीलो फिर,रह ज्यावेलो धोखो
या दुनिया बात बणावेली,तने दे ली गाळी रे
मेरे लिए....
# म्हांने दुःख है इसी बात को,तेरी जीभ चटोरी
जब ही लेंन बुलावो आयो,देर करी नां थोड़ी
अब के देंणू पड़सी,ले यूँ टालमटाळी रे
मेरे लिए....
# सत्य पुकार सुणी आरत की,सांवलसा झट आयो
कहे नरसीलो सुण रे साँवरा,भोत घणू तरसायो
देवकीनन्दन भात भरयां सूं, दोनयाँ की निभाली रे
मेरे लिए.....
मेरे लिए तेरी कोथळी क्या,हो गई खाली रे
# सास ,ननद,ताना देवे,और नाराणयूं झुँझलावे
बिनां माय की बेटी न अब,हिवड़े कौन लगावै
हो हैरान नानी बाई,खाले ना भुजाली रे
मेरे लिए....
# जो समधां पत्री भेजी,बा मैं तने भिजवाई
दाम गाँठ का लागे जद तूँ कर ली आंख मिचाई
तूं भी के मेरे जैसो,हो गयो कंगाली रे
मेरे लिए......
# तेरे भरोसे आय गयो, प्रभू करी नहीं कछु त्यारी
खबर नहीं थी मेरे में तूँ, करसी ऐसी खारी
मेरी लाज गई सो गई,अब तेरी सम्भाळी रे
मेरे लिए.....
# जद भी लोग बुलायो आयो,अब क्यूं कर दियो मोड़ो
भात भरण की बेळा में,थारे आय गयो कांई तोड़ो
मेरी बेर ख़ज़ाने की ,क्या खो गई ताळी रे
मेरे लिए....
# जे राधा रुक्मण भरमायो,चूक जावेलो मौको
प्राण तजेलो नरसीलो फिर,रह ज्यावेलो धोखो
या दुनिया बात बणावेली,तने दे ली गाळी रे
मेरे लिए....
# म्हांने दुःख है इसी बात को,तेरी जीभ चटोरी
जब ही लेंन बुलावो आयो,देर करी नां थोड़ी
अब के देंणू पड़सी,ले यूँ टालमटाळी रे
मेरे लिए....
# सत्य पुकार सुणी आरत की,सांवलसा झट आयो
कहे नरसीलो सुण रे साँवरा,भोत घणू तरसायो
देवकीनन्दन भात भरयां सूं, दोनयाँ की निभाली रे
मेरे लिए.....
No comments:
Post a Comment